Home प्रशासन संपादक की नए डी.एस.पी. से वार्तालाप…

संपादक की नए डी.एस.पी. से वार्तालाप…

243
0

जिला कोरिया. बैकुण्ठपुर में सोनिया उइके का स्थानांतरण होने के बाद नये पदस्थापना में धीरेंद्र पटेल डी.एस.पी. पद पर दंतेवाड़ा से कोरिया जिले में आए हैं। संपादक की नए डी.एस.पी. से कोरिया जिले के मुख्यालय बैकण्ठपुर के संबंध में चर्चा हुई। मुख्यालय बैकण्ठपुर के आस-पास जो बैकुण्ठपुर डी.एस.पी. के अंतर्गत आता है।

उसके अंतर्गत शराब, गांजा, जुआं, सट्टा एवं भूमाफिया के संबंध में वार्तालाप हुई। जिसमें ईमानदारी एवं निष्पक्षता के संबंध में संपादक ने बात हुई। जिसमें डी.एस.पी. के द्वारा कहा गया कि मैं निष्पक्षता में खरा उतरूंगा। और संपादक द्वारा कहा गया कि जो भी व्यक्ति गलत के साथ रहेगा या गलत का साथ देगा उसके गलत कारनामों को संपादक अपने कलम के माध्यम से निष्पक्षता से समाचार प्रकाशन करने में नहीं हिचकेंगे। चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो या कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों ना हो या अगर खुद के पिता भी हों तो भी संपादक अपनी कलम चलाने में कोई भी रियायत नहीं करेगें. क्योंकि आज तक का रिकाॅर्ड है कि संपादक द्वारा सच्चाई का प्रकाशन करने में एवं चोर पत्रकारों द्वारा झूठा गवाही देने पर व झूठा मामला बनवाने पर उनके खिलाफ रहे हैं।

संपादक सन् 1981 से निरंतर समाचार प्रकाशन कर रहे हैं एवं भ्रष्ठ लोंगों व भूमाफियों के कारनामों को बताते रहे हैं। इसी कड़ी में दशहरा के दिन हिंदूओं के द्वारा जो रैली निकाली गई थी जिसमें हवाई फायरिंग किया गया था वह किसके निर्देश पर किया गया था व किसने किया था? इसके संबंध में जानकारी मिली कि इस मामले का विडियो बना लिया गया है।

कुछ नए पैसे वाले लोग अपने पैसों के धौंस पर वेबसाइट बनवाकर अपने नाम से ऐसे लोगों को जोड़ते हैं जो महिनादारी पर पोर्टल में काम करते हैं और पोर्टल पर अपराधियों की बढ़ाई डालते हैं। इससे समाज का क्या भला होगा बल्कि दलाल और मालामाल होते जाएंगे। हिंदू रैली में हवाई फायरिंग को लेकर प्रशासन कितना मुस्तैद होगा यह देखना बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here