दीनहीन गरीब मजबूर लाचारों की भू माफियाओं में हड़कंप जमीन हड़पने बालों की खैर नहीं
भूमिहीनों की जमीन खरीदने एवं विक्रय करने वालों पर कलेक्टर न्यायालय में मामला दर्ज
*शासकीय पट्टा भूमि घोटाला में प्रथम दृष्टया दोषी पटवारी पर गिरी गाज
*पटवारी फूलसिंह मेहरा निलंबित
*कलेक्टर नरसिंहपुर दीपक सक्सेना की कार्यवाही
*क्रेताओं – बिक्रेताओं पर जांच जारी
*गाडरवाडा-पट्टा भूमि अंतरण प्रकरण
✍तहसील गाडरवाडा ग्राम बढैयाघाट और खामघाट मे शासकीय पट्टे की भूमि के बिना अनुमति विक्रय पर कारवाई.
धारा 165(7ख) मध्यप्रदेश भूराजस्व संहिता के उल्लंघन के कारण क्रेता विक्रेता के विरूद्ध कलेक्टर न्यायालय मे प्रकरण दर्ज.
बढैयाघाट सर्वे क्रमांक 194 के 25 प्रकरणों में और खामघाट सर्वे क्रमांक 85 के 13 प्रकरणों कुल 38 प्रकरणों मे कारवाई.
प्रथम दोषी पाये जाने पर हल्का पटवारी फूलसिह मेहरा तत्काल प्रभाव से निलंबित.
अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को अन्य पट्टा भूमियो के संबंध मे भी गहन जाँच कर कारवाई करने के निर्देश.