Valmiki Jayanti 2019: रामायण (Ramayan) के रचयिता महर्षि वाल्मीकि (Valmiki Jayanti) की जयंती 13 अक्टूबर को मनाई जा रही है. रामायण संस्कृत का पहला महाकाव्य है. हर साल शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के दिन ही वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है. क्योंकि अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी कि शरद पूर्णिमा को महर्षि वाल्मीकि का जन्म हुआ था. उनके जन्म को देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. देश भर में महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर वाल्मीकि जी की विशेष आरती उतारी जाती है. साथ ही वाल्मीकि जयंती की शोभा यात्रा (Valmiki Jayanti Yatra) भी निकाली जाती है, जिसमें लोग बड़े उत्साह से भाग लेते हैं. इस दिन रामायण का पाठ और राम नाम का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है.