Home समस्या उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में अब अभिषेक-पूजन और प्रसाद महंगा—

उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में अब अभिषेक-पूजन और प्रसाद महंगा—

191
0

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में अभिषेक-पूजन व प्रसाद महंगा हो गया है। गुरुवार को कलेक्टर शशांक मिश्र की अध्यक्षता में हुई प्रबंध समिति की बैठक में अभिषेक, पूजन तथा लड्डू प्रसाद के दाम में वृद्धि की गई है। मंदिर के काउंटर पर 240 रुपए किलो मिलने वाला लड्डू प्रसाद अब भक्तों को 300 रुपए किलो मिलेगा। पूजन, अभिषेक व भगवान महाकाल के भांग श्रृंगार की रसीद के दाम दो गुना कर दिए गए हैं।

यह पहला मौका है जब समिति ने मंदिर का खजाना भरने के लिए विभिन्न् प्रकल्पों में एक साथ शुल्क वृद्धि की है।प्रबंध समिति ने मंदिर के बाहर अपनी दुकानों का किराया बढ़ा दिया है। नई दर नगर निगम की गाइड लाइन के अनुसार होगी। अभी दुकानदारों से 1500 से 2500 रुपए के बीच मासिक किराया वसूला जा रहा था।

फोटोग्राफर से लिए जाने वाले शुल्क में भी तीन गुना वृद्धि

मंदिर परिसर में फोटो खिंचने वाले फोटोग्राफर से लिए जाने वाले शुल्क में भी तीन गुना वृद्धि कर दी है। वर्तमान प्रति फोटोग्राफर 1000 रुपए प्रतिमाह शुल्क लिया जाता था। इसे बढ़ाकर अब 3000 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। भांग श्रृंगार की 501 रुपए की रसीद को बढ़ाकर 1001 रुपए किया गया है।

भगवान के पगड़ी श्रृंगार की बुकिंग कराना होगी

महाकाल मंदिर में बीते कुछ समय से भगवान को पगड़ी अर्पित करने की परंपरा शुरू हुई है। इससे मंदिर में बड़ी संख्या में पगड़ी एकत्र हो गई हैं। अब समिति ने भगवान की पगड़ी श्रृंगार को सशुल्क कर दिया है। 2500 रुपए की रसीद कटवाने वाले श्रद्धालु की पगड़ी को भगवान को स्पर्श कराकर भक्त को वापस दे दिया जाएगा।

पगड़ी मंदिर कार्यालय में जमा होगी

वहीं 5000 रुपए की रसीद कटवाने वाले श्रद्धालु की पगड़ी को भगवान महाकाल को आरती के समय धारण कराया जाएगा। बाद में यह पगड़ी मंदिर कार्यालय में जमा होगी। श्रद्धालु पगड़ी श्रृंगार की ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here