रायपुर। शादी समारोह से लौट रहे किन्नर को 10 अक्टूबर गुरूवार की रात तीन बदमाशों ने घेर लिया। मौदहापारा के जवाहर चौक में अज्ञात हमलावरों ने किन्नर प्रमोद कौशल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रमोद को गंभीर अवस्था में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद किन्नर समुदाय में रोष है। घटना की निंदा करते हुए आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई है।
पुलिस के अनुसार घटना 10 अक्टूबर की अलसुबह करीब पांच बजे की है। किन्नर प्रमोद कौशल किसी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इस बीच जवाहर नगर में गार्ड की ड्यूटी कर रहे अनिल केशरी ने उसे लहूलुहान हालत में देखकर संजीवनी एक्सप्रेस-108 को काल किया।
पुलिस को दिए बयान में गार्ड अनिल ने बताया है कि वह ड्यूटी पर तैनात रहते हुए एक शो-रूम के बाहर बैठा था। तभी एक व्यक्ति आया और खून से लथपथ होकर सामने रोड में गिर गया। जिसे उठाकरकर उसका नाम पूछने पर प्रमोद कौशल पिता रौशन कौशल उम्र 35 वर्ष निवासी भिलाई खुर्सीपार का रहने वाला बताया। उसने गार्ड को बताया कि वह किसी समारोह में रायपुर आया हुआ था
तभी जवाहरनगर में अज्ञात व्याक्ति ने लडाई झगड़ा करते हुए अश्लील गाली गलौज किया। जान से मारने की धमकी दी और अपने पास रखे नुकीले चाकूनुमा चीज से पेट और पीठ पर वार कर दिया । जिससे गंभीर चोटें आई है।
प्रमोद कौशल को घायल होने से 108 के माध्याम से मेकाहारा अस्पताल भेजे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस धारा 294, 324, 506बी के तहत अपराध पंजीबद्घ कर मामले की जांच कर रही है। अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। अलसुबह हुई इस वारदात से किन्नर समुदाय में भारी रोष है। आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।