Home जुर्म सोलर पंप लगाने के नाम पर ग्रामीणों से की 17 लाख की...

सोलर पंप लगाने के नाम पर ग्रामीणों से की 17 लाख की ठगी…

291
0

अंबिकापुर – डेढ माह वर्ष दरिमा थाना के ग्राम पोड़ीकला में सरपंच व ग्रामीणों से बोरवेल और सोलर पंप के नाम पर चार ठेकेदारों के द्वारा 17 लाख 56 हजार रुपये की ठगी की गई है घटना 14 मार्च 2018 की बताई जा रही है। सरपंच व ग्रामीणों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर अपराध 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगदरी निवासी राजेश टेकाम पिता खीरू राम टेकाम अपने तीन अन्य साथीयों के साथ जुगलाल गोड़ और देवप्रकाश पिता नंदलाल ने पोड़ीकला के सरपंच व ग्रामीणों को शासन की योजना के तहत्‌ खेत में सिंचाई की सुविधा के लिए सोलर पंप लगवाने का झांसा देकर सरपंच से 360000 व ग्रामीणों 1396000 कुल मिला कर 17 लाख 56 हजार रुपये वसूल किए थे।

डेढ़ वर्ष इंतजार के बाद भी सोलर पंप नहीं लगने पर जब ग्रामीणों ने संपर्क किया तो संतोष जनक जबाब नहीं देते थे । काफी इंतजार के बाद भी जब सोलर पंप नहीं लगा न ही उन चारो से कोई संपर्क हो पा रहा था का तब हमे ठगी का एहसास हुआ तो सरपंच मुनेश्वर बखला पिता भउआ बखला 32 वर्ष निवासी पोड़ीकला ने इसकी लिखित शिकायत दरिमा थाना पुलिस से की । आरोपितों की खोजबीन शुरू पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्घ धारा 420, 34 भादवि का मामला कायम कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here