Home अपराध शिवपुरी में वृद्धा को धमकाकर,लाखों की कीमत का सोना-चांदी लेकर आरोपित हुए...

शिवपुरी में वृद्धा को धमकाकर,लाखों की कीमत का सोना-चांदी लेकर आरोपित हुए फरार

195
0

सिरसौद जब वृद्धा ने शोर किया तो कट्टा दिखाकर उसे डराया धमकाया। बदमाश दूसरे घर के ताले तोड़कर उसमें रखा 45 तोला सोना, 12 किलो चांदी सहित 4 लाख 50 हजार रुपए नकदी ले गए। यह वारदात सिरसौद के बीच गांव में हुई। मकान साहूकार जयकुमार जैन का बताया गया है।

घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही हनुमान मंदिर पर कीर्तन चल रहा था। जब सुबह 4 बजे कीर्तन वाले लोग निकले, तब वृद्धा ने उन्हें रोककर घटना की जानकारी दी। इसके बाद महिला ने अपने परिजन को फोन पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।

मकान मालिक का दावा है कि इस वारदात में करीब 27 लाख रुपए का माल बदमाश ले गए। जानकारी लगते ही शिवपुरी से एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट सहित डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया।

सिरसौद गांव में जयकुमार जैन साहूकारी का काम करते हैं। उनके पास लाइसेंस भी है। जयकुमार जैन की शनिवार को तबीयत खराब हुई तो वह शिवपुरी अपने बेटे के घर पर आ गए। उनका एक बेटा इंजीनियर है और दूसरा पटवारी, दोनों शिवपुरी में रहते हैं। जयकुमार जैन उन्हीं के पास आए थे। गांव में घर पर उनकी पत्नी संपतबाई अकेली थीं।

रात करीब 12 बजे संपत बाई पास के मकान में सो रही थीं। पास ही स्थित दूसरे घर का ताला लगा था, तभी संपतबाई को खटपट की आवाज सुनाई दी। वह जाग गईं। उन्होंने आवाज भी लगाई। इसी दौरान उनके पास के घर तीन कमरों का ताला तोड़कर बदमाशों ने तीसरे कमरे में गोदरेज की अलमारी में रखे ताले को तोड़ दिया। उसमें व संदूक में रखा 4 लाख 50 हजार रुपए नकदी सहित 12 किलो चांदी और 45 तोला सोना कब्जे में ले लिया और फरार हो गए।

संपतबाई ने बताया कि जब पास के मकान से खटपट की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने कहा कि कौन है। इस पर एक आदमी आया और उसने कहा कि शोर किया तो वह उन्हें मार देगा। इसके बाद उसने कुंदी से हाथ डालकर गला दबाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कुंदी में सरिया डाल रखा था। इससे वह खुली नहीं। उसने कहा कि अगर कोई होशियारी की तो वह उसे कट्टे से गोली मार देगा।

15 तोला सोना व 4 किलो चांदी थी घर की

जयकुमार जैन ने बताया कि उनके पास 15 तोला सोना और करीब 4 किलो चांदी थी। वह उसी घर में रखी थी, जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। जयकुमार ने बताया कि दो कमरों में दो-दो ताले लगे थे, जबकि उसके बाद जो तीसरा कमरा था, उसमें सोने चांदी का सामान और नकदी रखी थी।

30 तोला सोना और 8 किलो चांदी लोगों की रखी थी गिरवीं

जयकुमार ने बताया कि सोना चांदी गिरवीं रखकर लोगों को पैसा देते थे। इसका लाइसेंस भी उनके पास है। जो लोग अपना सोना चांदी गिरवीं रखकर गए थे, उसमें 30 तोला सोना था और करीब 8 किलो चांदी थी, जिसकी लिखापढ़ी जयकुमार जैन के पास है।

जमीन का बयाना आया था 4 लाख 50 हजार

जयकुमार ने बताया कि उन्होंने एक जमीन बेची थी, जिसका बयाना 4 लाख 50 हजार रुपए आया था। उसे वह बैंक में जमा नहीं कर पाए थे। वह शनिवार को उसे बैंक में जमा कराते, लेकिन उसके पहले उनकी तबीयत खराब हो गई। वह उन पैसों को भी वहीं रखकर छोड़ गए थे।

अंधेरे के चलते नहीं ले जा पाए 60 हजार और चांदी की पोटली व अन्य सामान

परिजनों ने बताया कि रात के समय अंधेरा होने के चलते बदमाश अलमारी में रखे 500 रुपए की एक गड्डी व 100 के नोट की एक गड्डी नहीं देख पाए। उन्हें वहीं छोड़ गए। इसके अलावा चांदी की पोटली व चांदी का कलश सहित कुछ अन्य सामान जो अंधेरे में नहीं दिखा, वह नहीं ले जा पाए।

डॉग भी घूम फिरकर बार-बार पहुंचा हनुमान मंदिर

मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित स्निफर डॉग को भी लाया गया। इसके बाद डॉग ने घर का मुआयना किया और उसके बाद वह हनुमान मंदिर पर पहुंच गया। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि बदमाश वारदात को अंजाम देकर कीर्तन में शामिल हुए। इससे लग रहा है कि चोरी की वारदात में गांव का या आसपास कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here