देश भर में घूम-घूमकर एटीएम मशीन से छेड़खानी और पावर कट कर लाखों रुपये पार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक शातिर बदमाश को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार। आरोपित को उत्तर प्रदेश के कानपुर में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और 37 सौ रुपये नकद बरामद किए हैं। रायपुर के गंज थाना पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपित गौरव यादव (35) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सदानंद नगर का रहने वाला है। वह छत्तीसगढ़ में वारदात करने से पहले नागपुर (महाराष्ट्र) में भी इसी तरह की ठगी के मामले में जेल जा चुका है। इस गिरोह के सदस्य एटीएम में छेड़छाड़ कर पावर कट कर देते थे, इस दौरान कोई भी एटीएम कार्ड लगाकर धनराशि का आहरण करने में सफल हो जाते थे। वारदात को अंजाम देने के लिए ये अपने परिचित, रिश्तेदार , साथी और अपने खुद के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते थे।
रायपुर के ट्रांजेक्शन सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक विलास कन्नोजे ने पांच मई को गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कंपनी एटीएम मशीन स्थापित कर उसकी देखरेख का काम करती है। एटीएम मशीन में रकम जमा करने वाली सीएमएस और कैश कंपनी से ज्ञात हुआ कि मशीन में जमा रकम एवं आहरित रकम की डिटेल के अनुसार मशीन में बचत रकम कम मिल रही है। जांच करने पर पता चला कि पैसा आहरण के दौरान कोई पावर कट कर मशीन में छेड़छाड़ कर पैसे निकाल रहा है।
मशीन में कैश जमा करने वाली कंपनी ने जानकारी दी कि स्विच रूम स्लिप एवं एटीएम मशीन काउंटर स्लिप के डिटेल में त्रुटि दिखाया गया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपित के फुटेज और प्रयुक्त एटीएम के आधार पर गिरोह का लिंक कानपुर होना पाया गया। गंज पुलिस की एक टीम को कानपुर में दो दिन कैंप करने के बाद आरोपित तक पहुंचने में सफलता मिली।