किशनगंज में लापरवाही बरतने पर 13 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों में दो एएसआई एक हवलदार और 10 सिपाही शामिल हैं। दुर्गा पूजा के समय बिहार पुलिस में यह बड़ी कार्रवाई कही जा रही है।
किशनगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने बताया कि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने के बावजूद वे ड्यूटी से नदारद दिखें। दुर्गा पूजा को लेकर उनकी छुट्टियां रद्द की गई थी।
एसपी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के अनुसार, एक से लेकर 12 अक्तूबर तक जिले के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जिले में कानून व्यवस्था और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है।
उन्होंने कहा कि छुट्टियां रद्द होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने आदेश का उल्लंघन किया और ड्यूटी पर नहीं गए। इसलिए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।