Home भारत कमिश्नर श्री बहुगुणा ने छात्र-छत्राओं को प्लास्टिक मुक्त भारत और ग्रीन इंडिया...

कमिश्नर श्री बहुगुणा ने छात्र-छत्राओं को प्लास्टिक मुक्त भारत और ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का पढ़ाया पाठ।।

190
0

न्यूज नरसिंहपुर—

✍नरसिंहपुर कमिशनर जबलपुर संभाग राजेश बहुगुणा ने शासकीय उच्च्तर माध्यमिक शाला डॉगीढाना का औचक निरीक्षण किया। छात्र-छत्राओं प्लास्टिक मुक्त भारत और ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का उद्वेश्य बताया, साथ ही बताया की स्वच्छ्ता बहुत जरूरी है। आपके स्वभाव में स्वच्छता का स्थान होना चाहिये।
तदुपरान्त शौचालय का निरीक्षण किया गया एवं प्राचार्य को निर्देश दिए गए। नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ से स्वच्छता के सम्बंध में चर्चा की गई एवं दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर के.के भार्गव अनुविभागीय अधिकारी महेश बमन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले, जिला परियोजना समन्वयक एस. के.कोष्टी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंहपुर देवेंद्र दीक्षित, बी.आर.सी नरसिंहपुर हरिओम पाठक, सरपंच ग्राम पंचायत गनेश पटैल के साथ और भी अधिकारी उपस्तिथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here