2 अक्टूबर को नगर में सफाई कर्मचारियों की रैली निकाली गई थी जिला कोरिया में नगर पालिका, नगर पंचायतों में स्वच्छ भारत के उपलक्ष्य में जगह-जगह रैली निकाली गई थी जिसमें ‘‘स्वच्छ भारत व स्वच्छता’’ का भी नारा था जिसमें बैकुण्ठपुर के नगर पालिका अध्यक्ष एवं अंडरमैन व सी.एम.ओ. भी उपस्थित थे। सफाई कर्मचारियों को टिफिन और 1-1 बोतल सप्रेम भेंट किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने 150 वीं वर्ष गांठ बनाया जिसमें अध्यक्ष के द्वारा सफाई को लेकर अपनी विचारधारा सफाई कर्मियों व अपने स्टाफ को चर्चा किया गया। चर्चा में उनके द्वारा कहा गया, कि सफाई के मामले में अमेरिका नंबर एक में है। वहां के व्यक्ति चाॅकलेट भी खाते हैं तो उसकी पंनी को अपनी पाॅकेट में रख लेतेे हैं। या डस्टबिन में डाल देते हैं। इसी प्रकार अमेरिका में लोंगों द्वारा कुत्ते पाले जाते हैं तो कुत्ते को घुमाने के साथ-साथ एक पन्नी भी साथ में रख लेते हैं। जब घुमाने के समय कुत्ता पाॅटी करता है तो उसे उस पन्नी में उठाकर स्वयं डस्टबीन में डाल देते हैं। जब अध्यक्ष के विचार इस प्रकार हैं तो आप भी स्वच्छता अभियान में अपना व्यक्तित्व दिखाएं.