Home राजनिति कोरिया कांग्रेस में दिखने लगी गांठ अलग अलग मैदान में खेल...

कोरिया कांग्रेस में दिखने लगी गांठ अलग अलग मैदान में खेल रहे कांग्रेसी,

333
0

बैकुंठपुर / कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि कोरिया में बहुत गांठ है, उन्होंने विधायको में आपसी तालमेल ना होने को लेकर भी तंज कसते हुए एक ही मैदान में खेलने को कहा था, परंतु उनकी बातों से किसी ने सिख नही ली और ताजा उदाहरण भरतपुर सोनहत के विधायक के जन्मदिन के मौके पर देखने को मिला, जनचर्चा है कि जन्मदिन में लगे पोस्टरों में बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव का फोटो गायब था, यहां तक अखबारों में दिए हर विज्ञापन में भी गायब था, विज्ञापन देने वालो ने हर अखबार को एक जैसा विज्ञापन दिया, बताया जाता है कि जन्मदिन के इस आयोजन के एक दिन से लाखो रुपये खर्च कर दिए गए है। सिर्फ अखबारों को लाखो के विज्ञापन बांटे गए।
जिसने बीते 5 साल विधायक का नाम नही लिखा वो अब जीवनी लिख के खास बन गए हैं, सोनहत में कांग्रेस के कई फाड़ दिखने लगे है, काम करने वाले एकदम से किनारे कर दिए गए है और वाहवाही करने वाले अब आगे है। जो कांग्रेस के पिछले 5 से 10 साल संघर्ष किये ऐसे कार्यकर्ताओ को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है , और जो कभी कांग्रेस के आयोजनों में नही देखे गए वो आज अखबारों के विज्ञापनों में देखे जा रहे हैं , जिससे छोटे और बूथ स्तर के स्थानीय कार्यकर्ताओ मायूसी है आलम है की कार्यकर्ताओ को अपनी समस्याओं के लेकर किस्से मिले और बात करें इस बात की चिंता सता रही है इससे आने वाले समय मे कांग्रेस के लिए खतरे की घण्टी अभी से दिखाई देने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here