Home समाज ✍✍*दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के लिए शिविरों का आयोजन*

✍✍*दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के लिए शिविरों का आयोजन*

234
0

📰वशिष्ठ टाइम्स समाचार नरसिंहपुर📰
✍✍*दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के लिए शिविरों का आयोजन*
M.p.नरसिंहपुर, 24 सितम्बर 2018. जिले में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण एवं सहायक उपकरण वितरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये उपकरण एलिम्को जबलपुर के माध्यम से वितरित किये जायेंगे। उपकरणों का वितरण चिन्हांकित दिव्यांगों को किया जा रहा है। इन दिव्यांगों का चिन्हांकन पूर्व में हरिहर आश्रम सतधारा में लगाये गये और अन्य स्थानों पर लगाये गये दिव्यांग परीक्षण शिविरों में किया गया था।
       कृत्रिम अंग उपकरण शिविर का आयोजन 25 सितम्बर को जनपद पंचायत करेली में, 26 सितम्बर को जनपद पंचायत गोटेगांव में, 27 सितम्बर को कृषि उपज मंडी प्रांगण गाडरवारा में, 28 सितम्बर को जनपद पंचायत सांईखेड़ा में और 29 सितम्बर को कृषि उपज मंडी प्रांगण तेंदूखेड़ा में किया जायेगा। इन शिविरों में संबंधित जनपद एवं नगरीय निकाय क्षेत्र के चिन्हांकित दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये जायेंगे।
       इस सिलसिले में संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here