सूरजपुर. जानकारी मिली है कि वनपरिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा जितने भी बिल लगाए जा रहे हैं वह सभी फर्जी हैं। इनके द्वारा लोगों का दोहन किया जा रहा है। जानकार सूत्रों के मुताबिक पद में आ जाने के बाद ये अपने क्षेत्र में दिखाई तक नहीं देते। और जानकारी मिली है कि इनके द्वारा डीजल का लाॅग बुक फर्जी ढंग से बनाया जाता है। इनका संबंध पेट्रोल पंप के मालिक से है। सूचना के मुताबिक इसमें इनका 50-50 का लेन-देन बना हुआ है। बिहारपुर में हाथियों के आतंक से जनता त्रस्त है। और रेंजर अपने निवास में सो रहे हैं। पता चला है कि इनके द्वारा अपनी जन्मभूमि के नाम से करोड़ों की अर्जी जमा की गई है। और अंबिकापुर में भी इनके द्वारा मकान बनाया गया है। ऐसा भी क्या राज है कि वनविभाग में आते ही करोड़ों के आगामी बन जाते हैं। जांच का विषय है कि मेवालाल पटेल का पूरा रिकाॅर्ड खोला जाए कि सरगुजा संभाग में इनके द्वारा फर्जी बिल लगा-लगाकर बिल पास कराए जा रहे हैं। ‘‘वशिष्ठ टाइम्स’’ की टीम ओड़गी विकास खण्ड क्षेत्र में पहुंची तो वनविभाग में सूचना दी गई। 1ः30 के लगभग मेवालाल पटेल अपने क्षेत्र में फोन करने के पश्चात् पहुंचे। ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए, एवं सही निर्णय लिया जाए।