M.p.
विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन सांसद विधायक की उपस्थिति में संपन्न
चीचली l राजा शंकर प्रताप सिंह जी जुदेव की स्मृति मे आयोजित 48वीं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया नगर में विगत कई वर्षों से प्रतिवर्ष विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय 32 टीम ने हिस्सा लिया व 6 महिला टीम 16 राज्य स्तरीय टीमों के बीच कबड्डी खेल खेला गया सेमीफाइनल उपरांत विजय टीमों ने फाइनल खेल खेला जिसमें प्रतियोगिता के क्षेत्रीय वर्ग का फाइनल सिद्ध बाबा क्लब सूखाखैरी व ब्रदर्स खैरी के बीच खेला गया जिसमे खैरी विजेता और सूखाखैरी उप-विजेता रही , राज्य स्तरीय महिला वर्ग का फाइनल हरदा कार्पोरेशन टिमरनी व जबलपुर कार्पोरेशन के मध्य खेला गया जिसमे जबलपुर विजेता और हरदा उप-विजेता रही , राज्य स्तरीय पुरूष वर्ग का फाइनल विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर व भोपाल कार्पोरेशन के मध्य खेला गया जिसमे भोपाल कार्पोरेशन विजेता और इंदौर उप-विजेता रही प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली क्षेत्रीय टीम को प्रथम इनाम 5000 हजार सील्ड द्वितीय इनाम 3000 व शील्ड व महिला टीम को प्रथम इनाम 7100 व शील्ड ,द्वितीय इनाम 5100 व शील्ड, तृतीय इनाम 3100 व सील्ड राज्य स्तरीय टीम प्रथम इनाम 31 हजार शील्ड द्वितीय इनाम 21 हजार शील्ड तृतीय इनाम ग्यारह हजार शील्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह जी , क्षेत्रीय विधायक श्री गोविंद सिंह जी पटैल , जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी फौजदार , जनपद पंचायत चीचली के अध्यक्ष श्री मुकेश जी मरैया , जिला पंचायत सदस्य श्री गौतम जी पटैल , राव संदीप सिंहजी , रामदास जी कौरव , राधेश्याम जी कौरव ,युवा मोर्चा गाडरवाडा के अध्यक्ष प्रियांक जैन सहित कई प्रतिनिधि और पदाधिकारी कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक समिति को जनप्रतिनिधियों ने धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सराहना की भारी संख्या में क्षेत्रीय खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा रहा देर रात्रि खेल का समापन किया गया
📰वशिष्ठ टाइम्स समाचार 📰
✍✍शिवांक साहू नरसिंहपुर✍✍
📲8839160824