नई दिल्ली। सोने और चांदी के दामों में गिरावट का दौर जारी है। शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत ₹37,650 रही, जो पिछले हफ्ते तक ₹39,885 के मुकाबले 2200 रुपए कम है। यही हाल चांदी का है। शुक्रवार को चांदी के दामों में 0.2 फीसदी की गिरावट रही और यह ₹47,047 प्रति किलो बिकी। पिछले हफ्ते चांदी ₹51,489 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
रुपया हुआ मजबूत
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का तनाव कम हो रहा है और इसका असर रुपए की सेहत पर पड़ रहा है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 70.88 पर रहा। इसके दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं- पहला : विदेशी निवेशकों की लगातार लिवाली और दूसरा : कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट।
प्रमुख शहरों में चांदी के दाम–
प्रमुख शहरों में सोने के दाम–