बिलासपुर- न्यायधानी में प्रतिबन्ध के बावजूद खुलेआम चल रहे हुक्काबार में सोमवार को अलग-अलग थानेदारों ने दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर छापा मार कार्यवाही की, इस दौरान दर्जन भर युवक धुआं उड़ाते पकड़े गए,उनके खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई,
मालूम हो कि शहर में होटल चलाने के लिए गुमास्ता लाइसेंस लेकर हुक्का बार संचालित करने की परंपरा शुरू हो गई है,जहां नाश्ता व भोजन कराने की आड़ में युवक-युवतियों में हुक्के की लत परोसी जा रही है,ज्यादातर हुक्का बार शहर में आधी रात तक गुलजार होता है,इसी क्रम में आज पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के आदेश में तारबाहर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता की टीम ने तोरवा क्षेत्र स्थित ली-ग्रीक में दबिश दी,वहीं सिविल लाइन सब इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव और उनकी टीम ने चकरभाठा के शिवा इन में स्थित हुक्काबार में छापा मारा,सिरगिट्टी टीआई यूएन शांत कुमार और उनकी टीम ने तारबाहर के कोयला हुक्काबार में दबिश दी, और भी विभिन्न टीमों ने नारायण प्लाजा स्थित गुड गुड हुक्का बार पर भी छापा मारा, पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की|