पश्चिम बंगाल : अंडाल बेकार लाचार युवकों एवं युवतियों को नौकरी में बहाली को लेकर डीवाईएफआई पांडेश्वर एवं अंडाल ब्लॉक समर्थकों द्वारा साझा सहयोग से शुक्रवार अंडाल मोड़ स्थिति प्रखंड पदाधिकारी कार्यालय से महज कुछ दूरी पर मंच बना सुबह 12:00 बजे से 3:30 बजे तक अवस्था धरना दिया और उपस्थित नेताओं द्वारा वक्तव्य दिया गया उसके बाद प्रखंड पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा बाद में यही सभा रैली का रूप ले अंडाल मोड़ स्थित दुर्गापुर डीटीपीएस मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन कर मांग पत्र का ज्ञापन डीवीसी के अधीन डीएसटीपीएस के मुख्य अभियंता को सौंपा इस मौके पर उपस्थित रहे डीवाईएफआई के राज्यसभा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी बर्दवान जिला संपादक हेमंत प्रभाकर युवा सभा नेत्री अनामिका सरकार साथ में उपस्थित रहे पांडेश्वर ब्लॉक सचिव मनोज मुखर्जी अंडाल ब्लॉक सचिव रविंद्र सरकार आदि प्रमुख।।
मुख्य वक्ता के रूप में राज्य शोभा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी एवं पश्चिम बर्दवान संपादक हेमंत प्रभाकर ने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रहार करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री लोगों को लॉलीपॉप खिला रही है उनके कथनी और करनी में अंतर दिख रहा है अंडाल मोड़ स्थित डीटीपीएस कारखाना बामफ्रंट के समय बना था और हम आशा किए थे कि यहां पर बेकार युवकों को काम दिया जाएगा परंतु दीदी कि सरकार आते ही पार्टी रंग देख काम दिया गया उस पर भी मजदूरों को मजदूरी ठीक तरीके से नहीं दिया जा रहा है इतना ही नहीं श्रमिकों के ऊपर प्रबंधन का अत्याचार किया जा रहा है हम लोगों की मांग है कि लोकल युवाओं को काम दिया जाए एवं उन्हें हर प्रकार की सुविधा प्रदान किया जाए इस डीवीसी के डीएसटीपीएस कारखाने में बाहरी मजदूरों से काम लिया जाता है इतना ही नहीं यहां के नेताओं द्वारा उनके ऊपर अत्याचार जाता है वह नेता प्रबंधन से मिल इन्हें अत्याचार करते हैं ।