सोनहत– कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सोनहत में मिर्च मसाले से लेकर सब्जी, दवाइयां अतिथि शिक्षकों की भर्ती सबकुछ बाबूसाहब की देख-रेख में होता था, वीडियो वायरल होने के बाद बाबूसाहब के छात्रावास में आने-जाने की जांच के अलावा अगर जांच एजेंसी अधीक्षिका के कार्यकाल में समस्त खरीदी बिक्री की भी जांच करे तो बड़ा घपला उजागर हो सकता है, हर साल लाखों की खरीदी बिना निविदा निकाले सिर्फ लोकल स्तर पर कर अपनी जेब गर्म की तभी तो बीते कुछ सालों में ही उक्त बाबू की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई पर प्रशासन का इनपर कभी ध्यान नहीं गया बताया जा रहा है कि बाबूसाहब जनपद में भी सरपंच सचिवों तथा आम जनता से भी भरपूर वसूली करते हैं। ‘अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में भी बड़ा घपला–‘ सूत्रों से खबर है कि बाबूसाहब का अतिथि शिक्षकों की भर्ती में भी पूरा दखल था तभी तो विकासखंड में अपार प्रतिभायें होने के बावजूद दो अतिथि शिक्षकों की भर्ती विकासखंड के बाहर बैकुंठपुर से की गई इन सभी बातों से पता चलता है कि किस प्रकार अधिक्षिका और उक्त बाबू ने मिलकर लूट मचा रखी थी।।