कोरिया जिले के जनसंपर्क अधिकारी का स्थान्तारणं
C.G.जिला कोरिया बैकुंठपुर में मुख्यमंत्री के आते ही जनसपंर्क अधिकारी का स्थानांतण । पद्स जनसपंर्क अधिकारी लहरें का कार्यकाल में विज्ञापनों में पत्रकारों से विज्ञापन देने के नाम पर विज्ञापन का भूगतान जारी करते थें कि उनको कमिशन के अधार पर जब उनको कमिशन मिल जाता था तभी वे भुगतान करते थें। क्योंकि कोरिया जिलें के युवा प्रत्रकारों से मधुर सबंध थे,जोकि पूर्व से 20 वर्ष से समाचार प्रकाशित करते आ रहे थें,उस संपादक से द्वोश रखते थे,अटल विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के प्रेस वर्ता में प्रत्रकारों से पक्षपात करने के कारण संपादक ने रायपुर संपर्क साधकर उनका स्थांनातरण करने का अनुसंसा किया जिससें उनका बैकुंठपुर जिला से हो गया। जिला कोरिया व सरगुजा संभाग में ऐसे उच्च अधिकारियांे कि कार्यनामा कि सूची तैयार कि जा रही हैं जो छत्तीसगढ़ शासन को अवगत कराया जा रहा हैं कि जिले में शांति पूवर्क व निष्पक्षा से चुनाव मंे पक्षपात करने वाले अधिकारीयांे को एक सूची चुनाव आयोग को जल्द ही पेश कि जायेगी उनका स्थानांतण करना लाजमि होगा। न होने पर चुनाव आयोग स्वंय जिम्मेदार होगा।