वशिष्ठ टाइम्स।।
जिला कोरिया में कांग्रेस के ठेकेदारों व सप्लायरों के द्वारा दबाव देकर पंचायतों में सीमेंट, राॅड अच्छे रेटों में सप्लाई किये जा रहे है। यहां तक कि 10 क्ंिवटल राॅड का 50 क्ंिवटल के राॅड के हिसाब से फर्जी बिल बना दिया जाता हैं। इसी प्रकार 10 बोरी के सिमेंट का फर्जी बिल 50 बोरी के सिमेंट के हिसाब से बना दिया जाता है। इसी प्रकार सभी पंचायतों में सप्लायर, सरपंच व सचिवों पर विधायक व सांसद का दबाव बनाकर माल सप्लाई किया करते हैं। ठेकेदारी के द्वारा जो भी शासकीय निर्माण हो रहे हैं। जिसकी स्थिति एैसी हो चुकी है कि छत से पानी टपक रहा है व उसकी दिवारें भी फट चुकी हैं। कोरिया कलेक्टर इसकी दुर्दशा देखें। कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मुख्तार एहमद दोनों के बीच में जमीन के विवाद को लेकर स्टे लगा हुआ है। इसके बावजूद अध्यक्ष अपने पद व सत्ता का धोंष देकर विवादित जमीन में कार्य करवा रहे हैं। जिसकी रिपोर्ट थाना प्रभारी को मुख्तार के पुत्र ने दी। इसी प्रकार जनप्रतिनीधि के नजदीकि मुंह बोले भाई आशीष डबरे के परिवार द्वारा भी अत्याचार किया जा रहा है। इसकी जानकारी जनप्रतिनीधि को अवगत कराई गई है। पर ऐसे नेता गड़ों का संरक्षण मिलता रहेगा तो आम जनता का जो पैसा शासन को दिया जाता है उसका दुरूपयोग आशीष डबरे व अमित विश्वास द्वारा फर्जी ढंग से बिल बनाकर करोड़ों रूपया आर.ई.एस विभाग से निकाला जाएगा। आज भी इनका किसी पार्टी से संबंध नहीं है। मात्र पैसा ही उनके लिए सब कुछ है। जांच किए जाने पर मालूम पड़ेगा कि करोड़ों की इतनी संपत्ति कहां से अर्जित हुई। अमित विश्वास के भ्रष्टाचारी का प्रमाण उनका मकान व उनके गले की 100 ग्राम की चैन है।