Home अपराध पुलिस के संरक्षण में हो रही गुंडागर्दी….

पुलिस के संरक्षण में हो रही गुंडागर्दी….

247
0

वशिष्ठ टाइम्स।।
जिला कोरिया बैकुण्ठपुर में भोली-भाली जनता को लेकर पुलिस आय दिन प्रताणित व परेशान करती रहती है। एक मोटर साइकल के फिसलने के संबंध में एक अपरचित व्यक्ति द्वारा पुलिस पर दबाव बनाया गया और 8000/- रू. की मांग की गई। जबकि बैकुण्ठपुर के शातिर व बदमाशों के ठेकेदार आशीष डबरे के द्वारा इंजीनियर विष्णु कुमार गुप्ता को बिल्डिंग में फर्जी पत्थर, अर्थात् जिस पत्थर को लगाने की बात की गई गयी थी उसकी जगह दूसरा पत्थर लगा दिया गया। जानकार सूत्रों के अनुसार, इस घटना को लेकर इंजीनियर के साथ गाली-गलौज, मार-पीट, जान से मारने की धमकी व अपहरण करके उसे मारते हुए जनप्रतिनीधि के निवास पर ले जाया गया। सोचने वाली बात है कि जनप्रतिनीधि के निवास पर 11 से 11ः30 बजे ले जाना अनुचित था। पर इससे प्रतीत होता है, कि इसमें जनप्रतिनिधि का भी संरक्षण था। लोगों के चर्चा के द्वारा कहा जाता है कि विधायक, संसद व विधानसभा अध्यक्ष की सहमती के कारण केस पंजीकृत नहीं हो पा रहा है। क्योंकि जिस व्यक्ति ने स्थानांतरण में 14 लाख का गोलमाल किया है उसमें चार लोगों का हिस्सा बताया जा रहा है। इस प्रकार सत्ताधारियों की कार्यगुजारी से जनता बेहद नाराज प्रतीत हो रही है। जिसका जिला पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका व जनपद पंचायत जवाब देगी। दिनांक 01-09-2019 को बैकुण्ठपुर के थाना प्रभारी टप्पो से संपर्क हुआ। जिसमें अपराधी के संबंध में जानकारी मांगी गई तो बताया गया कि आशीष डबरे के विरूद्ध जो शिकायत की गई है उसे फर्जी माना जा रहा है इससे प्रतीत हो रहा है कि अपराधी को संरक्षण देने वाले नेताओं के दबाव से पुलिस विभाग की विचार धारा कमजोर लोगों को परेशान करना व पैसा वसूलना ही इनका सिद्धांत रह गया है।
मामला फर्जी या झूटा है तो आवेदक विष्णु कुमार गुप्ता के ऊपर 182 धारा के अंतर्गत मामला पंजीकृत होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here