’सोनहत..’
आखिरकार धड़ल्ले से चल रहे अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन का डंडा चल ही गया सोनहत में नवनियुक्त एस डी एम श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने आते ही अवैध रेत परिवहन में लगे तीन मिनी ट्रकों को जप्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया है।बताया जा रहा है कि उक्त रेत का उत्खनन वन परिक्षेत्र सोनहत के अंदर आने वाली जीवन दायिनी हसदो नदी से किया जाता है इस संबंध में कई बार परिक्षेत्राधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया गया लेकिन इनके द्वारा मौके पर रेत खाली करा कर ट्रक वापस भेज दिया जाता था और अगले दिन मालिक शरण में बस फिर क्या है चढ़ोत्तरी चढ़ाओ और दिन में दो की जगह पांच बार ले जाओ इसी फार्मूले पर धड़ल्ले से रेत परिवहन चालू था पर बीच में तेज तर्रार एस डी एम आ गए और एक दिन की करवाई में ही तीन मिनी ट्रक पकड़े गए और रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है सूत्रों के हवाले से खबर है साहब के आने से भ्रस्टाचारियों की नींद हराम हो गई है क्योंकि कई भ्रस्टाचारियों की फाइल साहब के टेबल पर है और कोई सेटिंग नहीं हो रही है।