वन परिक्षेत्र देवगढ़ के अंतर्गत आने वाले बीट सोनारी दामुज एवं बीट अमरा में कराए गए तालाब निर्माण के दौरान विभाग द्वारा खुदाई क्षेत्र में आने वाले कई बेशकीमती वृक्षों साल जिंगन की अवैध रूप से जड़ से खोदवाकर कुछ को काट कर डिपो में तथा कुछ लकड़ियों को विभाग के कर्मचारी तथा गांव के लोग मिलकर अपने घर ले गये और किसी को कानोकान खबर नहीं लगने दी।और तो और जब इस बारे में संबंधित बीट गार्ड से बयान लिया गया तो अपने आप को बचाने के लिए इन सबके लिए रेंजर साहब के निर्देश पर ऐसा करने की बात कही वहीं रेंजर साहब बीट गार्ड के ऊपर सारा दोष मढ़ रहे हैं।ताज्जुब की बात है जिनपर वनों की सुरक्षा का जिम्मा है वे ही अपनी जेबें भरने के लिए वनों की अंधाधुंध कटाई करा रहे हैं और आला अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं।बहरहाल इन सब घटनाक्रम के संबंध में बिट गार्ड तथा अग्नि सुरक्षा प्रहरी का बयान भी वनमंडलाधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है उम्मीद है की डीएफओ साहब इस मामले पर करवाई करेंगे।