Home प्रशासन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुए फर्जीवाड़े की अब तक जाँच नहीं’

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुए फर्जीवाड़े की अब तक जाँच नहीं’

305
0

सोनहत..’ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सोनहत में बिना निविदा के सामग्री क्रय कर किये जा रहे भारी भ्रष्टाचार की खबर को पिछले दिनों प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर संपादक के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया है जिस पर महोदय ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।ज्ञात हो की अधीक्षिका के द्वारा विगत पांच छह साल से लगातार कई गड़बड़ी को अंजाम दिया है पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
’सीसीटीवी महीनों से खराब..हैं’ ज्ञात होता है कि विद्यालय के मुख्य गेट पर लगा सीसीटीवी महीनों से खराब है और आज तक उसे सुधारने की जहमत अधीक्षिका के द्वारा नहीं उठाई गई है जाहिर है कुछ खास व्यक्ति के आने जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है इसलिए वे बेधड़क आते जाते हैं और बाकी लोगों के लिए आने जाने का रिकार्ड उपलब्ध नही है।

’बालिकाओं की सुविधा के लिए दी जाने वाली राशि में भारी गोलमोल’

जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाली छात्राओं की दैनिक आवश्यकतओं के लिए शासन द्वारा अच्छी खासी राशि उपलब्ध कराई जाती है लगभग 15 सौ से 2000 हजार रुपए खर्च के लिए दिया जाता है पर अधीक्षिका के द्वारा बिना किसी निविदा के ही ठीक ठाक राशि अपने चहेते फर्मों का बिल लगा कर गोल कर दी जाती है।बताया जा रहा है कि सहस की योजना से भी चावल तथा 6रुपये प्रति छात्रा के दर से राशि उपलब्ध कराई जाती है इस तरह यहां डबल राशन भी दिया जाता है जाहिर है बाकी राशन का क्या होता होगा तभी तो महोदया दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here