Home धर्म गौ रक्षा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला खोलने का वादा….

गौ रक्षा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला खोलने का वादा….

222
0


शिवांक साहू।।

नरसिंहपुर.विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा संघ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के समक्ष राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर राजपत्र में दिनाँक 17.07.19 में गौवंश वध प्रतिषेध में किये गए संशोधन को समाप्त करने की मांग की है।ज्ञापन में बताया गया संशोधन किए जाने से यदि कोई गौ प्रेमी, गौ रक्षक तस्करी रोकने का प्रयास करेगा या रोकेगा तो तस्कर उसे झूठे मामलों में फसा सकते हैं।इस डर से कोई भी गौवंश तस्करी करने वालों की रिपोर्ट दर्ज कराने आगे नही आएगा।जिससे गौवंश तस्करी को बढ़ावा मिलेगा।ज्ञापन में बताया कि कमलनाथ जी की सरकार ने अपने मैनोफेस्टो में प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने का वादा किया था जिसे पूरा करने की बजाय गौवंश तस्करी और मीट व्यापारियों को खुश करने के लिये यह संशोधन 2019 में लाया गया है।

गौरक्षा संघ की मुख्य मांगे।

1 2004 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 17.07.19 को किया गया संशोधन तुरन्त समाप्त किया जाए।

2 प्रदेश में बढ़ रही गौवंश तस्करी को रोका जाए।

3 किसी भी गौ भक्त पर झूटी कार्यवाही किसी भी तस्कर के प्रभाव में आकर नही की जाए।

4 चुनावी घोषणा पत्र में प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोलने के अपने वादे को सरकार पूरा करे।

5 गौ चर भूमि में अतिक्रमण हटाकर चरागाह से गाजर घांस विदेशी बबूल झाड़ियों को हटाकर घांस की उच्च किस्म की प्रजातिया लगाई जाए।

6 पूर्व से संचालित गौशालाओं को नवीन गौशाला की तरह ही राशि आवंटित कर नस्तल सुधार एवं गौवंश आधारित कृषि हेतु मनरेगा से जोड़े।

7 वारिश में रोड़ पर बैठे एवं खुले गौवंश हेतु तुरंत अस्थाई गौशाला की व्यवस्था की जाए।

8 एक्सीडेंटल गौवंश के लिये हाइड्रोलिक एम्बुलेंस गश्त शुरू की जाए।

गौ रक्षक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए यह भी बताया कि ऊक्त विधेयक में किये गए संशोधन दुर्भावनापूर्ण है इससे गौ तस्करी में बढ़ावा मिलेगा।इसलिए 17.07.19 को पारित गौवंश प्रतिषेध अधिनियम संशोधन को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए अन्यथा गौरक्षक, गौ प्रेमी हिन्दू समाज आन्दोल करने को बाध्य होंगे।ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद जिला गौ रक्षा प्रमुख हरिओम महोविया,जिलाध्यक्ष हरिओम साहू,रमाकांत खत्री,राजकिशोर मेहरा, प्रवीण पाटीदार,सुरेन्द्र यादव,राकेश राजपूत, लेखराम महोविया, गोलुखत्री,रामकुमार पटैल समेत अनेकों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here