Home प्रशासन सत्ता का दूरूपयोग….

सत्ता का दूरूपयोग….

298
0

वशिष्ठ टाइम्स।।
कोरिया जिला मुख्यालय के आस-पास युवा नेता एवं कांग्रेस के नेता ठेकेदारी को लेकर ग्राम पंचायतों व शासकीय विभागों में अपनी सत्ता का दबाव देकर ठेका लेने व फर्जी बिल लगाने में सफल हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन-जिन पंचायतों में काम के लिए बजट आया हुआ है वहां भी कांग्रेसी नेता के लोग अपना दबाव बनाकर बोलते हैं कि, काम हम करेंगे। इस बात को लेकर कुछ सरपंचों द्वारा दबी आवाज में कहा जा रहा है कि हमको जो बजट मिला है उसे हम वापस कर देंगे लेकिन काम नहीं कराएंगे। कुछ जगह तो ऐसा भी सुनने को मिला कि काम हुआ नहीं और आधा पैसा निकाल लिया गया। ठेकेदारी में एक कांग्रेसी द्वारा पंचायत में अपने काम को लेकर जो विवाद हुआ वह विवाद जनप्रतिनिधि के समक्ष पहुंच गया। उस ग्राम के नेता ने जनप्रतिनिधि के समक्ष ठेकेदारी कोे लेकर अपने राजनिति से स्तिफा देने को तैयार हो गया। ऐसे कांग्रेस के कार्रगुजारी पचासों साल पुरानी कांग्रेसी राज में देखने को नहीं मिले। जो अपने स्वार्थ के लिए जनप्रतिनिधि की चापलूसी करते हुए नहीं थकते। माननीय मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन पर कोरिया जिले की जनता को देखा गया। मुख्य मंत्री यह देखकर चकित एवं अचम्भित रह गए, इसी प्रकार इसका असर लोक सभा में भी देखने को मिल गया। अभी-अभी देखने को मिल रहा है कि विधानसभा, लोकसभा एवं जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी करने वाले जिनका कोरिया जिले के अंदर अस्तित्व नहीं है, विधायक व संसद की चापलूसी करके अपना स्वार्थ साधे हुए हैं। गुट बनाकर ठेकेदारी को लेकर एक समूह ऐसा भी बना हुआ है जो फर्जी वाड़ा का बटवारा करते हैं व जनप्रतिनिधि का दिशा-निर्देश भटकाने में लगे हुए हैं। पूर्व में बीजेपी शासन के आर.ई.एस. विभाग में करोड़ों के मुरूम के बिल लगाकर पैसा हरण कर लिया गया। जिससे खुटनपारा में एक महल बनकर तैयार हो गया है। जिसे वशिष्ठ टाइम्स समाचार पत्र के माध्यम से शासन-प्रशासन को पूर्व से अवगत कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here