ग्राम पंचायत सोनहत में सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं पंचों द्वारा बड़े पैमाने पर किये गए भ्रष्टाचार के मामले में एस.डी.एम. महोदया द्वारा आज के दिनाँक तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई है, ज्ञात हो कि आवेदक द्वारा विगत 6 मई को सबूतों के साथ जाँच कर कार्यवाही हेतु आवेदन किया था, जिस पर महोदया द्वारा सात दिन के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत को दिया था पर आज के दिनाँक तक जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, और विडंबना देखिए इस पर महोदया द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई। जिससे भ्रस्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं और ये नित नए हतकंडे अपना कर शासन की तमाम योजनाओं को पलीता लगा कर मालामाल हो रहे हैं और प्रशासन दोनों हाथों से इन पर कृपा बरसा रहा है क्यों न हो सब सिस्टम सेट है सबका हिस्सा तय है।