रवि शर्मा।।
सोनहत-सुकतरा-पार्क परिक्षेत्र सोनहत के पूर्व सुकतरा एवं कक्ष क्रमांक पी.133 पिपरझोरखी नाला में बनाये गए दो नग रपटा निर्माण लागत 6.6 लाख रेंजर साहब की मेहरबानी से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।जानकारी के अनुसार जंगल में ही गिट्टी,रेत उत्खनन कर राशि का बंदरबांट कर दिया।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को मजदूरी में गिट्टी तोड़वाकर लाखों रुपए का वारा-न्यारा कर लिया।अफसोस की बात है कि एक तरफ राष्ट्रीय उद्यान में आस-पास के गाँव वालों के लिए सूखी लकड़ी लाना भी अपराध है और दूसरी तरफ अधिकारी अपनी जेबें भरने के लिए यहां की बहुमूल्य खनिज संपदा का बेतरतीब तरीके से दोहन कर रहे हैं।आला अधिकारी अपनी कुर्सियों पर बैठ कर जांच की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं क्यों न हो सबका हिस्सा तय है।