Home राजनिति समाचार का असर

समाचार का असर

257
0

समाचार का असर
कोरिया बैकुंठपुर में 18 तारीख छ.ग.के मुख्यमंत्री ग्राम रनई में न आकर ग्राम चिरगुडा में आने का स्थल बनाया गया हैं , चिरगुडा से चरचा कोरिया तक स्वागत गेटों के भरमार और पोस्टर बैनर व झंडीयां लगायी गयी हैं ,देखने को यह मिला रनई ग्राम की जनता अपने जमींदार श्री योगेश शुक्ला का सम्मान व उनके पूर्वजों के संस्कार को माना भाजपा का एक भी झण्डा उस गांव में नहीं मिला,इससे यह साबित होता है ंकि जमींदार का सम्मान देखने को छत्तीसगढ़ में नहीं मिलेगा, यह परंपरा शुरूआत से ही पूर्वजों का दिया हुआ सम्मान आज भी बरकरार हैं । रनई ग्राम कांगे्रस का गढ़ माना जाता हैं ,ऐसी पंचायत कोरिया जिला व छत्तीेसगढ में देखने को नहीं मिलेगा ऐसे गद्दावर नेता व जमींदार चाहेगें तो कोरिया की तीनों कांग्रेस की सीटें दिनाने मंे सक्षम रहेंगें। उनके द्वारा कहा गया कि मैं तहदिल से काग्रेस पार्टीं का कार्य करूंगा चाहें कांग्रेस हाईकमान किसी को दे,विधायक से ज्यादा क्षमता रखने वाले स्वंय जिम्मेदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here