वशिष्ठ टाइम्स।।
बैकुण्ठपुर. सोचने का विषय है कि बिजली ना रहने के बावजूद हर महीने भेजा जा रहा बिजली बिल। लोगों को जानकारी भी प्राप्त नहीं होती और पूरे-पूरे दिन बिजली ना रहने से लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर से लेकर गांव तक में भी यह समस्या देखी जा रही है।
जिला मुख्यालय के निकट ग्राम पंचायत बुढ़ार के अम्लहियापारा का ट्रांसफार्मर खराब होने से इस गांव में मई माह से बिजली नहीं है।ग्रामीणों का कहना है कि तीन-तीन माह से बिजली बंद होने के बाद भी विभाग द्वारा लगातार बिजली बिल भेजा जा रहा है। बिजली ना होने पर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। और ग्रामीण इस समस्या को लेकर बिजली आॅफिस कई बार पहुंच जाते हैं। और विभाग के लोग उनका आवेदन स्वीकार नहीं करते। ग्रामीणों ने बताया है कि आवेदन लेकर जाने पर बिजली व्यवस्था दूरूस्त करने की बात कहकर उन्हे लौटा दिया जाता है। जहां उमस भरी गर्मी से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। और रात में आय दिन बढ़ रहे सर्पदंश व विषैले जीवों का खतरा ग्रामीणों के मन में बना रहता है। इससे ग्रामीणों के मन में विभाग को लेकर काफी आक्रोश बना हुआ है।