Home राज्य छ.ग. के बेस्ट कपल बने, CGPCS में किये टाॅप

छ.ग. के बेस्ट कपल बने, CGPCS में किये टाॅप

354
0


वशिष्ठ टाइम्स।।

रायपुर। छ.ग. में ऐसा शाय पहली बार ही देखने को मिला कि किसी भर्ती परीक्षा में पति ने पहला एवं पत्नी ने दूसरा स्थान CGPCS में प्राप्त किया। छ.ग. लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से CMO पद के लिए भर्ती निकली थी। जिसमें पति-पत्नी ने टाॅप किया।
पति का नाम अनुभव सिंह हैं तथा पत्नी का नाम विभा सिंह हैं, दोनो ही रायपुर के रहने वाले है। अनुभव कम्प्यूटर साइंस में बीई किये है और उनकी पत्नी विभा जनपद पंचायत बिल्हा में एडीइओ है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी समूह (CMO) ए और बी के 36 पदों पर भर्ती निकली थी। जिसके लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। तथा 10 जुलाई2019 CGPSC की परीक्षा का रिजल्ट आया था।
लिखित परीक्षा में अनुभव ने 300 में 278 अंक तथा विभा ने 268 अंक मिले हैं, वहीं इंटरव्यू में अनुभव को 30 में 20 अंक और विभा को 15 अंक मिले हैं।
ऐसे होती थी उनकी तैयारी- अनुभव अपनी पत्नी से बेहत प्यार करते है, उन्होने तैयारी में पत्नी की काफी मदद की। अनुभव द्वारा बताया गया है कि 2008 से पीएससी मुख्य दी थी, परन्तु वह इंटरव्यू में शामिल नहीं हो पाए थे। वहीं विभा नौकरी के साथ पीसीएस परीक्षा की तैयारी करतीं रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here