Home जुर्म सोशल मीडिया बना, युवतियों के परेशानी का कारण

सोशल मीडिया बना, युवतियों के परेशानी का कारण

254
0

वशिष्ठ टाइम्स।।

सोशल मीडिया कई मायनों पर तो फायदेमंद है वहीं इस मंच पर छोटी सी लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिस तेजी से बड़ता जा रहा है उसी तेजी से महिला वर्ग की समस्या बड़ते जा रही है। युवतियों के नाम पर फेक आई बनाकर लोगों को परेशान किया जाता है। साथ ही अश्लील फोटो एवं वीडियों बना कर भी डाले जा रहे है। अनजान नम्बर से वाट्सअप पर आये किसी मैसेज का जवाब देने से पड़ सकता है भारी। किसी युवती का फोटो लगा कर अनजान नम्बर से लोगों को गुमराह किया जाता है। और फिर इसकी जब पता चल जाता है तो दूसरे नम्बर से परेशान किया जाता है। एक साधारण सी फोटो को अश्लील रूप से एडिट कर युवतियों को ब्लैकमैल किया जाता है एवं पैसे की मांग की जाती है।

पहचान गोपनाय रखेंगे
सोशल मीडिया पर थोड़ी सी असावधानी के कारण परेशानी होती है। महिलाओं को सतकर्ता की जरूरत है। कोई परेशान करे तो घबराने की जरूरत नहीं है। कानून में कई कड़े प्रवधान हैं। धारा 67ए के तहत किसी भी तरह की अश्लीलता पर गैर जमानती अपराध बनता है। किसी भी हरकत को सहन करने के बजाये पुलिस के पास पहुंचे। पीड़ित चाहे तो अपनी पहचान गोपनीय रखकर कड़ी कार्रवाई की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here