Home जुर्म नक्सलियों के लिए कपड़े, दवाईयां तथा छाता ले जाते हुए पकड़ा गया...

नक्सलियों के लिए कपड़े, दवाईयां तथा छाता ले जाते हुए पकड़ा गया युवक

335
0


वशिष्ठ टाइम्स।।

छ.ग. व क्षारखण्ड की सरहद पर स्थित बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के लिए दवाईयां और दूसरे सामान लेकर जा रहे युवक को पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ मिलकर पकड़ा। उसे पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारी व जवान नजर रखे हुए थे। वहीं तीन रास्तों पर पुलिस के जवान, आरोपी युवक को पकड़ने के लिए तैनात थे, और उसे बंदरचुआं कैंप रास्ते में पकड़ लिया।
पुलिस के अधिकारिओं ने बताया कि सामरी थाना प्रभारी राजेश खलखो को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि नक्सलियों के लिए राशन व दूसरे सामान लेने के लिए एक युवक को नक्सलियों ने भेजा है। इस पर पुलिस नजर रखे हुए थी। जवानों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो युवक भागने लगा, उसे जवानों द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। उसके पास से विभिन्न प्रकार की दवाईयां बरामद की गयीं। साथ ही कपड़े व तीन छाते भी बरामद किए गए। युवक से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह बूढ़ा पहाड़ में मौजूद नक्सली कमांडर अमन जी के दस्ते के लिए ये सब सामान लेकर जा रहा था। इस कार्रवाई में सीआरपीएफ के 62 बटालियन जी कंपनी के एसपी ओम सिंह और जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here