वशिष्ठ टाइम्स। सीतापुर
सीतापुर में एक कम्प्यूटर दुकान संचालक के कर्मचारी ने एक युवती के नाम पर फर्जी जाति प्रमाण-पत्र जारी कर दिया इसका खुलासा तब हुआ जब फर्जी जाति प्रमाण-पत्र को स्थायी बनवाने के लिए युवती मैनपाट के तहसील कार्यालय पहुंची। वहां के कर्मचारियों ने फर्जी प्रमाण-पत्र होने की जानकारी अधिकारियों को दी।
इसके बाद युवती व उसके पिता से पुछताछ कर फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनाने वाले दुकान को सील कर दिया गया है। मामले में कलेक्टर के निर्देश पर जारी करने वाले कर्मचारी व दुकान वाले पर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम अतुल सेटे ने बताया कि ग्राम पंचायत बंदना निवासी संतोष पैकरा बेटी की जाति प्रमाण पत्र बनवाने सीतापुर आया था। यहां उसने तहसील कार्यालय के सामने स्थित टेक टाइम कम्प्यूटर सेंटर के कर्मी ने 300 रू. लेकर 1 हफ्ते बाद फर्जी जाति प्रमाण-पत्र दे दिया था। जिसे वह मैनपाट में स्थायी कराने गया तो पता चला कि वह फर्जी है। कर्मचारी ने पूर्व एसडीएम अजय त्रिपाठी का फर्जी सील व साइन स्कैन कर लिया था। इसी से वह ऐसा करता था। मामले की जांच कर कलेक्टर को सच्चाई भेज दिया गया है। तथा दुकान को सील कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर दुकान मालिक व कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होगी।