वशिष्ठ टाइम्स।।
कोरिया जिले में लगातार अवैध धंधों का कारोबार पुलिस की निगरानी में जोरों-सोरों से पनप रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नशीली पदार्थों का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। आय दिन नशे की हालत में कोरिया जिले में दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही जगह-जगह जुआं, सट्टा और ड्रग्स चलाये जा रहे हैं। हजारों लीटर अवैध शराब आसपास के गांव, नगर व दूसरे जिलों की सीमा पर बसे गांवों में सप्लाई की जा रही है। बैकुंण्ठपुर व चिरिमिरी क्षेत्र में शराब पीने वालों में नाबालिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। नाबालिक शराब पीकर अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं और शराब माफिया अवैध शराब के कारोबार में मालामाल होते जा रहे हैं। चिरिमिरी क्षेत्र में गांजा, ब्राउन शुगर व कबाड़ के व्यापारी अवैध रूप से पुलिस व दलालों को हफ्ते का हजारों-लाखों रूपये तक देते हैं और पुलिस इनका सहयोग कर रही है क्योंकि इसमें पुलिस का अपना हित है। इसमें शासन-प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्यावाही नहीं कर रही है।