Home भष्टाचार चंदहा में मनरेगा के कार्यों में भारी भ्रस्टाचार

चंदहा में मनरेगा के कार्यों में भारी भ्रस्टाचार

352
0


वशिष्ठ टाइम्स।। रवि शर्मा।
ग्राम पंचायत चंदहा में मनरेगा के तहत कराये गए कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है, जानकारी के अनुसार मेन रोड से चेरवापारा आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग में वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुरमिकरण लागत 5.49 लाख में मुरुम की जगह लाल मिट्टी डालकर राशि आहरण कर लिया गया, इसी तरह बिना रोलर व पानी टैंकर लगाय बिल लगा कर राशि का बंदरबांट किया गया सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुंआ निर्माण में भी मानक प्राक्कलन के हिसाब से भी बहुत कम कराया गया,फिलहाल में पंचायत द्वारा 4 नग स्टापडेम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें भी गुडवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग कर ग्राम पंचायत के ही गुप्ता जी का बिल लगा कर सरपंच, सचिव और तकनीकी सहायक के द्वारा चांदी काटी जा रही है। बताया जाता है कि पंचायत के तकनीकी सहायक ही काम पास कराते हैं और बकायदा हिस्सा लेकर काम कराया जाता है शायद यही वजह है कि दूसरे ठेकेदार की इस पंचायत में दाल नहीं गलती क्योंकि वे हिस्सा देने में असमर्थ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here