वशिष्ठ टाइम्स।
कोरिया जिले में पुलिस द्वारा बिना पैसे लिए रिपोर्ट नहीं लिखी जाती, और जनता के द्वारा मार-पिट व चोरी के शिकायत फोन पर करने पर पुलिस उसे नजर अंदाज कर देती है। यहां तक की रिपोर्ट करने वाला व्यक्ति जिसके विपरीत रिपोर्ट किया जाता है उससे पैसे लेकर आवेदक को ही फसा देते है। अपने वर्दी के दम पर गांजा-शराब, जुंआ वालों से कमीशन तय करके शहर में बेखौफ चलाये जा रहे है। पुलिस के नाक के नीचे अवैध शराब बेचे जा रहे है, परन्तु प्रशासन इस मुद्दे में शांत बैठ कर तमाशा देख रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे भी थाने है जो कि सुबह तो थाना रहता है परन्तु शाम होते ही जुंआ व शराब का अड्डा बन जाता है। पुलिस को अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्य का ज्ञात होते हुए भी वह रोक लगाने के बजाय कमीशन खा कर शानों-शौकत से जी रहे है, और नये पीड़ि के युवा नशे में लिप्त हो रहे हैं।