कोरिया जिले के सोनहत तहसील में स्थित गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान यहां के अफसरों के लिए दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करने के लिए जबरदस्त लाभ देने वाला है क्योंकि राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्वीकृत किसी भी निर्माण कार्य के लिए आवश्यक निर्माण सामग्री रेत, गिट्टी, मुरुम आदी के लिए इनको कहीं जाने की जरूरत नहीं है खैर ये तो अलग मामला है इस पर हम अगले अंक में आपको रूबरू करायेंगे, फिलहाल ताजा मामला पार्क परिक्षेत्र रामगढ़ का है जहां तत्कालीन रेंजर गुप्ता जी के द्वारा योजना क्रमांक 6991 योजना हाथी रहवास क्षेत्रों का विकास अंतर्गत स्वीकृत तालाब निर्माण कक्ष क्रमांक पी.99 छोटकी तुर्रा लागत 6 लाख का निर्माण पूर्व निर्मित तालाब पर ही जेसीबी लगा कर आनन फानन में करा दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मांगने पर कहा गया कि तालाब की साफ सफाई हो रही है और काम पूरा हो गया इस संबंध में जब रेंजर से जानकारी चाही गई तो संपर्क नहीं हो सका ।