




*





*सर्वप्रथम खुलरी के मॉर्डन में आये श्री गणेश: आज बड़े ही धूमधाम से खुलरी के अग्रणी शिक्षन संस्था MiS में स्कूल के डायरेक्टर श्री धनंजय पटैल ने ग्राम के पंडित श्री संतोष पाठक,द्वारा विधिविधान की साथ मंत्रोपचार सहित पूजन कर बाप्पा की स्थापना की,वंही खुलरी के मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्री दिनेश कुमार शर्मा एवम स्टाफ के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से स्कूली छात्रों द्वारा प्रथम पूज्य देव गणेश की स्थापना की, उस अवसर पर देवब्रत पराशर ने पूरे रीतिरिवाजों से पूजन सम्पन्न कराई,!इसके साथ खुलरी के ही कन्या प्राथमिक विद्यालय में श्री पी.डी. हिंडोलिया प्रधान पाठक, एवम साथी स्कूली बच्चों ने शानदार झाँकी प्रस्तुत की गईं, और आज पहली गणेश आरती संपन🌾👌*
*वशिष्ठ टाइम नरसिंहपुर*