Home राजनिति वार्डों में नहीं हो रही साफ-सफाई

वार्डों में नहीं हो रही साफ-सफाई

119
0

वशिष्ठ टाइम्स।
बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद में लगातार गन्दगी बढ़ते जा रही है। सभी वार्डों में जगह-जगह कचड़े देखने को मिल रहा है। कई बार पार्षदों को बोलने पर भी ध्यान नहीं देते और ना ही नगर पालिका इस बिन्दुओं पर ध्यान दे रही है। अगर कभी नालियों की सफाई करवा भी दी गई ता,े उससे निकला मलवा उसके ही बगल में छोड़ दिया जाता है और अंततः वह मलवा फिर से उसी नाली में गिर कर जाम हो जाता है, उसमें उत्पन्न मच्छर, मख्खियां एवं अन्य कीड़े अनेक प्रकार के बिमारियां फैलाते हैं। जिसका सामना नगर वासियों को करना पड़ेगा।

इसकी शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी कहा गया है जो कि शासन का जिम्मेदार व्यक्ति ही लापरवाही करे तो उसके आगे क्या आम जनता क्या कर सकता है । क्योकि पार्षदों का काम मात्र अपना दरवाजा की साफ-सफाई व निर्माण ही दिखता है आम जनता का नहीं।
यह सदियों से परम्परा बन गया है कि चुनाव से पहले मीठे-मीठे बात और झूठे बात करके वोट निकलवा लेते हैं और फिर बाद में जनता को ही भूल जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here