छत्तीसगढ़। कुछ ही समय पहले कांग्रेस की सत्ता छत्तीसगढ़ में आयी । यह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी बात है। सत्ता के आ जाने से कार्यकर्ता व नेता खुशी के कारण बेकाबू हो गये है। तथा अभी कांग्रेस के हर नेता को लाल बत्ती चाहिए।
यहां छोटे-छोटे कार्यकर्ता व नेता खुद को बहुत बड़ा नेता मानने लगे है और अपनी सत्ता व मंत्रियों से अच्छी पकड़ होने के कारण बेखौफ अवैध कार्य व अपना निजी कार्य करवा लेना इनके लिए आसान सा हो गया है।
कांग्रेस में ऐसे ऐसे नेता है जो कि अवैध कारोबार में पूर्व से लिप्त है। पूर्व में भाजपा की सत्ता में जो लोग हुआ करते थे आज वही लोग कांग्रेस में भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे लोग जिनके उपर 420 का मामला विचाराधीन है उनके सामने प्रशासन नतमष्तक टेके बैठें है। तथा अनुशासनहिनता का नजारा लोगों में दिखाई दे रहा है।
चर्चा का विषय है कि कांग्रेस के इस रवैये से अपने लोगों को नहीं पहचानना और पद का लाभ उठाने में नहीं चुक रहें है कार्यकर्ता बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटों खिंचवा कर अपनी ताकत दिखाना चाहते है।
ऐसा ही रहा तो कांग्रेस पार्टी आगे सत्ता में नहीं बरकरार रह पायेगा। आम जनता में कांग्रेस को लेकर आको्रष उत्पन्न हो रहा है। इसका असर हाल ही में हुए सांसदीय चुनाव में देखने को मिला तथा आगे जनपद पंचायत, जिला पंचायत व नगर पालिका का चुनाव में दिखने को मिलेगा।