गोटेगांव चिरचिटा गांव के पास फूटी बरगी की मुख्य नहर जिससे आसपास के खेतों में लगी किसानों की खड़ी फसल हुई तबाह आजू बाजू के कई गांव में घरों में पानी घुस जाने से जीवन हुआ अस्त.व्यस्त शासन प्रशासन द्वारा
कई गांव मै किया अलर्ट परएसंकट में अन्नदाता
नहर निर्माण की गुणवत्ता पर उठे बड़े सवाल
नहर किनारे लगे खेतों में भरा पानी
लाखों की फसल की क्षति का आंकलन
मौके पर पहुंचकर गोटेगांव तहसील दार कलेक्टर एस पी ने किया नहर फूटने का जायजा
निचले गांव में नहर के पानी से प्रभावित होने की आशंका