Home Uncategorized नशे के सौदागरों पर नरसिहपुर जिले की पुलिस का कसता शिकंजा प्रतिदिन...

नशे के सौदागरों पर नरसिहपुर जिले की पुलिस का कसता शिकंजा प्रतिदिन हो रही है कार्यवाही……….

हेल्पलाइन की सूचना पर हुई प्रथम कार्यवाही कल ही जारी हुआ था हेल्पलाइन नम्बर

15ग्राम’ अवैध मादक पदार्थ ;स्मैकद्ध जप्त व्यापार करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी की मॉनीटरिंग में अवैध मादक पदार्थो के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम जिला अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लागानें हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है आज आरोपि से 15ग्राम स्मेक जिसकी कीमत 1लाख 50 हजार रु है आरोपी के अपराध क्रमांक 188ध्2019 धारा 8 त्र21एन टी पी सी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला बिबेचना में लिया गया है

इसी अनुक्रम में अनुभाग धमना निवासी शेख अलीम पिता शेख सलीम साल स्कूल के पीछे अवैध मादक पदार्थ के अवैध से संबंधित सूचना प्राप्त होनें पर पुलिस अधीक्षक श्री गुरकरन सिंह द्वारा अतिण् पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारीए अनुण् अधिकारी नरसिहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेमी आर एस ठाकुर उप निरीक्षक मदनलाल मराबी सउनि जी एस राजपूत प्रण्आरक्षक राजा राम आरक्षक ब्रजेश दीक्षित ए आरक्षक बिनोद तिवारी आरक्षक की भूमिका सराहनीय रही ओर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को नगद पुरुस्कार से पुरूकृत करने की घोषण की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here