
नियम
१. वर वधु की कम से कम आयु 21 वर्ष होना चाहिए वधु की कम से कम आयु 18 वर्ष होना चाहिए
२. वर वधु पूर्व से अविवाहित होने पर ही सामूहिक सरल विवाह आयोजन में सम्मिलित हो सकेंगे
३. प्रत्येक पक्ष के अधिकतम 20-20 व्यक्तियों के खाने की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जावेगी
४. किसी भी व्यक्ति को नशे की हालत में मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
५. दोनों पक्षों की आपसी सहमति एवं वैवाहिक स्थिति हेतु नोटरी के शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है
६ विवाह कार्यक्रम पूर्णता नि:शुल्क है मंदिर समिति द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है विवाह हेतु मंदिर समिति द्वारा प्रति जोड़ा 21000 रुपये मूल्य के आभूषण, सिंगार, कपड़े, बर्तन व शेष बची राशि का चेक का उपहार दादा महाराज के आशीर्वाद दिया जाएगा !
७. इस सामूहिक सरल विवाह का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है इसमें कोई भी सरकारी अनुदान वर वधु को प्राप्त नहीं होगा !
दस्तावेज
१. वर वधु की वर्तमान की दो-दो पासपोर्ट फोटो ,
२.वर वधु के आधार कार्ड समग्र आईडी वोटर कार्ड की फोटो कॉपी
३. वर वधू की मार्कशीट
४. वर वधु की बैंक पास बुक की फोटो कॉपी
४. वर वधु के माता पिता की वर्तमान की पासपोर्ट साइज एक फोटो
५.वर वधु के माता पिता के आधार कार्ड समग्र आईडी पोर्टल की फोटो कॉपी
७. वर वधु के गवाहों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
८. नोटरी शपथ पत्र