बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले के पटना क्षेत्र ग्राम रनई जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है वहां से क्रातिकारी युवा नेता कांग्रेस के असंगठित कामगार सेना के जिला उपाध्यक्ष व संयोजक की गिरफ्तारी से जिला प्रशासन से ले कर राज्य स्तर के नेताओं मे हडकंप मच गया है। जब पुलिस ने युवा नेता को बयान के बहानें बुला कर तीन चार माह पहले हुए झुठे केश को लेकर राजनेताओं सहित स्थानिय नेताओं के दबाव मे आ कर गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निलेश पाण्डेय पर छिंदिया सरपंच जगेश्वरी बाई के द्वारा पटना थाने मे मारपीट गाली गलौज व जाति गत गाली देनें व पैसा उगाही करनें पर पुलिस नें धारा 452, 506, 323, 284, 254 भावदिय 03(1द घ) एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत पटना थाना नें जेल भेज दिया है। इसमे 22 वर्षिय युवा व क्रांतिकारी नेता पाण्डेय के खिलाफ छिंदिया सरपंच ने शिकायत तीन से चार माह पहले की थी। इसमे आरोप लगा है कि निलेश उसके घर मे आ कर गालीगौलोज मारपिट व जाति गत गाली दे कर पैसों की मांग की गई थी। वहीं दुसरे पक्ष निलेश पाण्डेय ने बताया की लगातार छिंदिया पंचायत मे भ्रष्टाचार की शिकायत को ले कर उच्य स्तर की जांच की मांग की गई थी। व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लगातार कलेक्टर कोरिया व संबंधित मंत्रालय रायपुर विभाग को शिकायत कर रहा था। वहीं आर टी आई कार्यकर्ता होने के नाते निलेश पुलिस के भी कुछ आलाअधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की थी। 08 सित्मबंर को श्रम मंत्री का पुतला दहन करने वाले थे जिसके कारण उसे राजनिती का शिकार बनाते हुए जेल भेजा गया। निलेश ने बताया कि मेरे द्वारा अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सुचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी, मेरे द्वारा मांगी गई जानकारी से कई जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार मे फस रह थे। जिसके कारण मुझे धमकियां मिल रही थी किसी भी झुठे केश मे फंसा दिया जाएगा और अंततः फसा दिया गया।
वर्षों पुराना रिकार्ड टूटा और बन गाया नया इतिहास
कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रनई मे आज तक पुलिस कभी नही घुसी थी। इतने बडे-बडे कांड होनें के बाद आज तक कोई मामला थाने नहीं पहूंचने दिया गया था। रनई के कांग्रेस के कद्दावर नेंता के सामने कोई को गलत फैसला नहीं होता, वहां वर्षों से आज भी सरपंच निर्विरोध ही चूना जाता है। इसके बाद भी यदि रनई से कोई कांग्रेसी नेता गिरफ्तार हुआ तो यह बात हजम होनें लाएक नहीं है, क्योकि रनई के आलावा छिंदिया मे भी जनपद उपाध्यक्ष का भी क्षेत्र है। जिसके बाद भी कांग्रेसी नेता का गिरफ्तार होना वर्षों पुराना रिकार्ड टूटा तो वही अब नया इतिहास बन कर रह गया है। बजार मे जैसी चर्चा चल रही है उसकी मांने तो कांग्रेसी व भाजपा के कद्दावर नेताओं के कारण ही आज क्रांतिकारी युवा नेता की गिरफ्तारी संभव हुई।