पोर्टल से अधिकारी त्रस्त
छत्तीसगढ़़़़़़ में पोर्टल वेब बनाकर लोगों द्वारा अधिकारियों से जोरों पर वसूली की जा रही है, पोर्टल वालों के द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाकर पैसा वसूला जाता है, पैसा नहीं मिलने पर समाचार लगाने की धमकी भी दिया भी दिया जाता है व सूचना का अधिकार लगाकर भी वसूली की जाती है, आज कल पत्रकारिता मजाक बनकर रह गया है, जिसके पास कुछ काम नहीं होता वह पत्रकार बन जाता है, नए उम्र के लड़के गुट बनाकर पत्रकारिता करने के नाम से अधिकारियों से वसूली करते हैं और जिसमें शासन एवं प्रशासन की नजर भी नहीं जा रही है, इससे समाज का चैथा स्तंभ का नाम धुमिल हो रहा है और पुराने अनुभवी पत्रकार इन पत्रकारों के सामने अपने को बौने महसुस कर रहे हैं।