सपा उम्मीदवार की मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आचार संहिता उल्लंघन का मिला नोटिस
संभल लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी उम्मीदवार ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके चलते जिलाधिकारी ने सपा प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस देकर जवाब मांगा है।
संभल के एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि केलादेवी में कल आयोजित हुई गठबंधन की एक रैली में सपा उम्मीदवार शफ़ीक उर रहमान ब़र्क ने मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसकी जानकारी सामने आने पर उनको नोटिस जारी करके तीन दिन में जवाब मांगा गया है।
ब़र्क ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा-बसपा-रालोग गठबंधन प्रधानमंत्री के लिए चुनौती बनकर उभरा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक बातें भी कहीं।