बैकुण्ठपुर की जनता को संबोधित किए लोकसभा प्रत्याशी
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में आज 7 तारीख को कोरबा लोकसभा के भा.ज.पा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे द्वारा नया नगर पालिका परिषर के सामने आमसभा में जनता को संबोधित किया गया, ज्योतिनंद दुबे के साथ आमसभा को संबोधित करने छ.ग. के पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, चंम्पादेवी पावले व द्वारिका प्रसाद गुप्ता सहित और भी वरिष्ठ भा.ज.पा के नेता व कार्यकर्ता सामिल थे, ज्योतिनंद दुबे के आगमन पर मौसम ने भी अपना रूख बदल लिया था और झमा झम बारिस शुरू हो गया इसी बिच बिजली भी चली गई जिससे आमसभा को संबोधन करने में उन्हे दिक्कतें उठानी पड़ी, लोगों के द्वारा कहा जा रहा था कि काॅग्रेंस वालों के द्वारा सभा में विघ्न उत्पन्न करने के लिए लाइट कटवा दी गई, इत्यादि तरह-तरह की बातें कार्यकर्ताओं के द्वारा कही जा रही थीं।
आमसभा को संबोधन करने के लिए पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े का नाम पुकारा गया, भईयालाल राजवाड़े ने आमसभा में आए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, और काॅग्रेंस पर हमला बोलते हुए कहा कि काॅग्रेंस की सरकार महा मिलावट सरकार है, जिसे हम सबको मिलकर खतम करना है, उन्होने कहा कि काॅग्रेंस ने विधानसभा चुनाव के समय झूठा घोंषणा पत्र दिखाकर जनता को बेवकूफ बनाया है, और तो और काॅग्रेंस ने गरीबों का नमक भी छिन लिया है, बिजली में कटौती, बैंको में सरवर डाउन इन सभी चिजों की जिम्मेदार काॅग्रेंस ही है, सरकारी कर्मचारियोें का पेंमेंट तक काॅग्रेंस कि सरकार नहीं दे पा रही है, और अभी से ही कर्जे में डूब चुकी है, इस तरह उन्होने आमसभा को संबोधित किया और जनता से ज्योतिनंद दुबे के लिए मतदान का अपील किया ।
कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक खदान का मजदुर हूँ और आपलोगों से निवेदन करने आया हूँ कि आप सब को मेरे माध्यम से एक बार फिर माननीय नरेन्द्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है, मुझे एक बार अवसर दीजिए मैं पाँच साल तक आप सब का चैकीदार बना रहूंगा और आप सब की सेवा करूंगा इसी तरह भांषण देकर उन्होने भारत माता व छत्तीसगढ़ का जयकारा लगाते हुए अपने वाणी को विराम दिया।
मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने अपने भाषण में जनता को संबोधित करते हुए कहा की, हम सबको मिलकर एक बार फिर ऐसे नेता को प्रधानमंत्री बनाना है जो कभी परास्त नहीं हुए हंै, और छोटे छोटे पदों से आज देश के प्रधामंत्री पद तक पहुँचे हैं ऐसे कद्दावर नेता को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, इसी प्रकार उन्होने जनता से ज्योतिनंद दुबे के लिए मतदान का अपील किया और अपनी वाणी को विराम दी।