✍✍जिले में सभी वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने किये जा रहे विशेष प्रयास।
📝नरसिंहपुर. लोकसभा निर्वाचन- 2019 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता- स्वीप (Sveep- systematic voters education and electoral participation) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान जिले में चलाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में अभियान के दौरान जिले में सभी वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करने विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि जिले में अधिक से अधिक मतदान हो। इस लोकसभा चुनाव में जिले में कम से कम 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रत्येक शासकीय कार्यालय में ईएलसी/ वीएएफ करेंगे जागरूक
प्रत्येक शासकीय कार्यालय में गठित इलेक्टर्स लिट्रेसी क्लब- ईएलसी/ वोटर अवेयरनेस फोरम- वीएएफ द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सभी सदस्यों को निर्वाचन प्रणाली के विशिष्ट ज्ञान से जोड़ते हुए प्रत्येक सदस्य को एक सशक्त मतदाता के रूप में विकसित करना और मतदाताओं को करना है। स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत ने आगामी 7 दिवस के भीतर प्रत्येक शासकीय कार्यालय में ईएलसी/ वीएएफ की बैठक आयोजित कर मतदाता जागरूकता के लिए कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
इसी क्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में ईएलसी/ चुनाव पाठशाला के माध्यम से छात्र- छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में बताया गया और मतदाता जागरूकता के लिए योगदान देने का आग्रह किया गया।
कलापथक दल मतदाताओं को कर रहा है जागरूक
सामाजिक न्याय विभाग का कलापथक दल हाट बाजारों में जाकर मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जागरूक कर रहा है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। कलापथक दल द्वारा उमरिया हाट बाजार में संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से मतदाताओं को आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।
वोटर सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केन्द्र
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर सेल्फी प्वाइंट और शुभंकर गन्ना बनाया गया है। यह मतदाताओं के बीच आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। अधिकारी, छात्र- छात्रायें और मतदाता यहां सेल्फी ले रहे हैं। यहां अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध, अन्य अधिकारियों, युवा मतदाताओं ने वोटर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली